अशोक वर्मा
मीरगंज-गोपालगंज : : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र पर माउंट आबू (राजस्थान) से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार शत्रुघ्न भाई ने भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि तन, मन, धन से ईश्वरीय कार्य के प्रति सच्ची दिल से सेवाऐं करेंगे तो जीवन खुशहाल एवं एवं तंदुरुस्त हो जाएगा।हर व्यक्ति के प्रति शुभ भावना रखने से दुआओं का दरवाजा खुल जाऐगा। हर रोज अमृतवेला पूरे विश्व को शुभ भावना देना है ताकि पूरे विश्व मे अमन चैन हो।भाई जी को अंग वस्त्र देकर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी अनन्ता बहन, बिनोद भाई, रिंकी, तारा माता, कुमकुम माता, मालती माता, कमलावती माता,कौशल्या माता, शामपति माता, झूना माता,शामपति माता,पूर्व सब इंस्पेक्टर सूर्यदेव प्रसाद, बूचन माता ,आरती माता , टुनटुन भाई केदार भाई,प्रेम भाई ,गणेश भाई आदि थे।
