बिहार में दो बाइक की टक्कर के बाद आग में जिंदा जलकर 3 लोगो की हुई मौत, हादसे का विडियों आया सामने

Live News 24x7
3 Min Read

बिहार के बेगूसराय जिले से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आ रही है जहां दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इस घटना में दो युवक बीच सड़क ही जिंदा जल गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई।
वहीं, घटना में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। युवक की पहचान मंझौल निवासी श्याम कुमार के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय छत्तीस शर्मा और 28 वर्षीय अरविंद शर्मा के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा साला थे। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आपको बता दे कि यह घटना बेगूसराय- रोसड़ा एसएच-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के समीप हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक पिपरा निवासी विंदेश्वरी शर्मा का पुत्र छत्तीस शर्मा अपने साला अरविंद शर्मा के साथ काम के सिलसिले में मंझौल की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक में आग लग गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइक आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही 2 बाइक सवार जिंदा जल गए। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। बाइक में आग के बाद सड़क पर धुंए का गुब्बार छा गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, तब तक दो युवक पूरी तरह से जल चुके थे।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं सदर एसडीओ राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। सदर डीएसपी ने बताया कि बाइक के आमने-सामने की टक्कर में हादसा हुआ है। हादसे में दो युवक की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई है। दोनों बाइक भी पूरी तरह से जल गई है।

इधर, फायर बिग्रेड टीम के राजीव रंजन ने बताया कि हम लोग जब तक पहुंचे, तब तक दोनों जलकर राख हो गए थे। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही एक की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। एक युवक की भी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

246
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *