खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस पूछताछ के बाद उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के मंसूबे पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बलथरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो इस दौरान 20 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। बरामद स्प्रीट की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही जा रही है। वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार के बाद पूछताछ कर उसके निशानदेही पर एक अन्य तस्कर रक्सौल, मोतिहारी का शराब माफिया समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल, सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी के सामली जिले के झिनझाना थाना क्षेत्र के टपराना गांव निवासी स्व उमरदीन अली का बेटा साजिद अली, स्व. मुस्तुफा खान का बेटा ऊमर फारुख और पुर्वी चम्पारण जिले रक्सौल थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ वार्ड नंबर 15 निवासी स्व अजय श्रीवास्तव का बेटा आलोक कुमार शामिल है।
मामले में सदर एसडीपीओ स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच के दौरान हरियाणा से लाई जा रही 100 ड्रम, करीब 20 हजार लीटर स्पिरिट बरामद किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो उत्तर प्रदेश एवं एक मोतिहारी का शामिल है। जब्त स्प्रिट की किमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल फॉरवर्ड बैकवर्ड लिकेज को खंगाला जा रहा रहा है।
