खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां शराब तस्करों के विरूद्ध मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 02 ट्रक पर लदे 204 कार्टन में 1780 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर आसूचना संकलन के क्रम में दिनांक-15.04.2024 को मद्यनिषेध इकाई, पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में केसरिया थाना एवं मद्य निषेध इकाई, पटना की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर केसरिया थानान्तर्गत थाना चौक गोलंबर के समीप से दो ट्रक में गुप्त रूप से छुपाकर रखे 204 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों नितेश कुमार यादव, उमेश कुमार, ब्रिज मोहन यादव, को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में केसरिया थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
