मुजफ्फरपुर के सकरा में बाईक सवार अपराधियो ने फ्लिपकार्ट से आए पार्सल देने पहुंचे फ्लिपकार्ट कर्मी से अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया दिया है वही पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से लूटे गए बाइक को अपराधियों ने जला डाला है आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकन रेलवे फाटक के समीप का है जहा 8 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के द्वारा पार्सल में आए मोबाइल का डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय के द्वारा हन्नी नामक युवक को फोन किया गया और बताया गया कि आपका फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक पार्सल आया हुआ है जो आपको डिलीवर करना है जिसके बाद हन्नी नामक युवक ने डिलीवरी बॉय को बोला कि अभी मैं बाहर हूं वापसी में फोन करना जिसके बाद डिलीवरी बॉय बाकी पार्सल को डिलीवर करने के लिए निकल गया वही पार्सल डिलीवर करने के बाद डिलीवर बॉय को हन्नी नामक युवक ने फ़ोन किया और बोला कि कहा हो मारकन चौक पर आओ वही फ़ोन आने के बाद जब पार्सल लेकर डिलीवरी बॉय मारकन चौक पर पंहुचा तो हन्नी नामक युवक ने फ़ोन कर डिलीवरी बॉय को हसनपुर शिव मंदिर के पास आने के लिए बोला वही जब डिलीवरी बॉय हसनपुर शिव मंदिर पर पहुंचा तो एक बार फिर से उसे लक्ष्मी चौक आने के लिए बोला गया वही डिलीवरी बॉय फोन आने के बाद हसनपुर शिव मंदिर से जैसे ही मारकन रेलवे फाटक से होते हुए लक्ष्मी चौक जानें के लिए निकला तभी एक अपाचे से पहुंचे तीन अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को घेर लिया और हथियार दिखाकर डिलीवरी बॉय का बाइक कैश और बाइक पर रखें गए सभी पार्सल को भी लूट लिया वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामले की सुचना सकरा थाना की पुलिस को दिया गया जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे सकरा थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई इसी बिच पुलिस के द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई से सहमे अपराधियों द्वारा पकड़े जाने के डर से लूटे गए बाइक को 9 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव के समीप आग के हवाले कर दिया गया जिसमें बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया वही जले हुए बाइक को सकरा थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर पीड़ीत जो मूल रुप से मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव के निवासी लखींद्र महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के माध्यम से हनी नामक एक युवक का मोबाइल पार्सल में आया हुआ था जिसकी डिलीवरी हेतु मेरे द्वारा हनी नामक युवक को फोन किया गया जिसके बाद हनी नामक युवक बोला कि अभी मैं बाहर हूं और पार्सल डिलीवरी कर लो जब वापस होना तो मुझे फोन कर लेना जिसके बाद मैं बाकी पार्सल डिलीवरी करने के लिए निकल गया वहीं पार्सल डिलीवरी करने के बाद शाम को तकरीबन 7 बजे एक बार फिर हनी कुमार नामक युवक का फोन आया और बोला कि मेरा पार्सल मुझे मार्कन चौक के पास आकर दे दो जिसके बाद में मार्कन चौक पहुंचा वही मार्कन चौक पहुंचने के बाद जब मैं हनी कुमार नामक युवक को फोन किया तो वह बोला कि तुम हसनपुर शिव मंदिर के पास आ जाओ जिसके बाद मै फिर हसनपुर शिव मंदिर पर पहुंचा और वहां से हन्नी कुमार को फोन किया फिर हनी कुमार ने बोला कि तुम लक्ष्मी चौक पर आ जाओ वही फोन पर बात करने के बाद मै हसनपुर शिव मंदिर से जैसे ही लक्ष्मी चौक के लिए वापस हुआ तभी एक अपाचे से तीन लोगों ने मेरे बाइक को आगे से घेर लिया और हथियार दिखाकर सबसे पहले मुझसे कैश और मेरा मोबाईल ले लिया फिर मेरा बाइक और बाइक पर रखें गए पार्सल को लूट लिया और वहा से सभी अपराधी फरार हो गए जिसके बाद पुरे मामले की सुचना अपने आफिस और सकरा थाना की पुलिस को दिया जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने मामले की जांच की जिसके बाद 9 अप्रैल को सकरा थाना अध्यक्ष द्वारा मुझे बताया गया कि आपकी बाइक को जला दिया गया है और आपकी बाइक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव के समीप से बरामद किया गया है
