मोतिहारी में ईद उल फितर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। आपसी भाईचारे के बीच एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक देते नजर आए। मठिया स्थिति ईदगाह में ईद का नमाज हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। अदा करने के बाद कौमी एकता का परिचय देते हुए सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।ईद के नमाज के बाद लोग भाड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे जहा लोगो ने अपने पूर्वजों के कब्र पर फातिया पढ़े।
मोतिहारी विधानसभा से बीजेपी के विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी ईदगाह पहुंचे, जहां ईद की नमाज अदा कर निकल रहे मुस्लिम भाई से गले मिलकर ईद मुबारक हो कहा।
मेयर प्रीति कुमारी ईदगाह पहुंच कर लोगो को ईद की मुबारक बाद दी।
ईद को लेकर पुलिस प्रशासन के तरफ से पुख्ता इंतजाम किया गया था, जगह जगह फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके अलावा ईदगाह में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर मौजूद थे और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा डीएम सौरभ जोरवाल एसपी कांतेश मिश्रा , खुद जिले के सभी ईदगाहों पर खुद से नजर बनाए हुए थे, ताकि कही भी किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। वही सुरक्षा को लेकर एसडीएम , एएसपी, नगर थाना अध्यक्ष ,सीओ अन्य पुलिस प्रशासनिक लोग मौजूद थे।
93