अशोक वर्मा
सुगौली : सुगौली प्रखंड के भार्गव पंचायत स्थित चग्राहा नया टोला मे संचालित आइडियल कोचिंग केंद्र ने मैट्रिक रिजल्ट में अपने कोचिंग से काफी छात्रों को बेहतर रिजल्ट देकर जिले में एक कृतिमान स्थापित किया । संस्थान के डायरेक्टर आदर्श झा ने सफल स्टूडेंट की सूची जारी करते हुए बताया कि दीपक कुमार 461 अंक लाकर टॉपर रहे। ब्यूटी कुमारी ने 408 अंक लायी तथा प्रथम डिवीजन में पास होने वालों में बिट्टू कुमार, सौदागर कुमार ,रवि रंजन कुमार ,इस मामूल आलम ,उदय कुमार ,रागिनी कुमारी ,भूषण कुमार ,हरि नारायण, प्रियम कुमारी ,नगमा कुमारी ,संध्या कुमारी, रोशनी कुमारी है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सीमित संसाधन के बीच उत्कृष्ट शिक्षक संस्थान के कार्य से जिले में इस कोचिंग संस्थान का नाम काफी आगे बढ़ा तथा छात्र छात्राओं में इस कोचिंग संस्थान के प्रति अच्छी धारणा बनी जिसका परिणाम निकट भविष्य में संस्थान के प्रति अब ज्यादा रूझान बढेगी।
