बिहार में रेलवे ट्रैक पर मिली एएनएम की लाश, आवास से 700 मीटर दूरी पर शव मिलने से हड़कंप

Live News 24x7
3 Min Read

बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रेलवे ट्रैक से एक एएनएम के शव को बरामद किया गया है. मृत एएनएम लखीसराय की रहने वाली थी, जो बगहा 2 अर्बन PHC में बतौर नर्स के पद पर कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के अनुसास, बगहा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ANM के शव को रेल ट्रैक से बरामद किया गया है, जिसके बाद से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि उक्त नर्स ललिता कुमारी लखीसराय जिला की रहने वाली थी और बगहा 2 अर्बन पीएचसी में कार्यरत थी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जा रहा कि रविवार देर रात गोरखपुर नरकटियागंज रेल ट्रैक पर ANM का खून से सना हुआ शव बरामद किया गया है. मृत एएनएम की पहचान लखीसराय जिले की ललिता कुमारी के रूप में हुई है, जो बगहा 2 अर्बन PHC में बतौर नर्स कार्यरत थी. रविवार को दिन में टीकाकरण कार्य के बाद रात में कैलशनगर आउटर के पास रेल ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ है. फिलहाल उसकी मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे है.

बहरहाल सूचना के बाद शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु SDH भेज दिया गया है. मृतका के शव के पास से उसका मोबाइल दो हिस्सों में बंटा हुआ जब्त किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या किया है. लेकिन अभी तक इस बात पर भी मुहर नहीं लग पाया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मृतका के आवास से रेलवे ट्रैक की दूरी तकरीबन 700 मीटर है. जानकारी के मुताबिक नर्स ललिता फोन पर किसी से लम्बा बात कर रही थी. इसी दौरान उसे रेल लाइन्स की ओर जाते देखा गया था औऱ फिर देर रात अचानक उसके मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कैमरे के सामने अभी कोई भी अधिकारी रूप से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. ऐसे में जब्त मोबइल फ़ोन का सीडीआर नर्स की मौत का राज खोले जाएगे.

29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *