मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन ने दिया धरना

2 Min Read

औराई। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल  कार्यालय के सामने महागठबंधन के आवाहन पर केंद्र सरकार के महंगाई, बेरोजगारी तथा 9 साल बर्बादी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का एक दिवसीय धरना राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वही, संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने की। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय राजद के पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र राय ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैया से आज देश के नौजवान बेरोजगार हो गए हैं। महंगाई चरम सीमा पर है। तथा देश के युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार का इसका फिक्र नहीं है। केंद्र की सरकार जनता के विकास के लिए नहीं बल्कि प्रचार में लगी हुई है। वही, माले नेता आफताब आलम ने कहा कि केंद्र की सरकार 9 साल बेमिसाल की बात करती है, लेकिन जनता इससे 9 साल बेहाल समझ रही हैं। वही, कार्यक्रम में आए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि यदि अपने हक के लिए कोई बोलता है तो केंद्र की सरकार ने उसे जेल भेजती है। युवा रोजगार मांगे तो जेल भेजती हैं। इधर, कार्यक्रम में उपस्थित युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर 2024 के चुनाव में एक साथ रहेंगे जनता का आशीर्वाद हम लोगों के साथ रहेगा तो नतीजा हमारे पक्ष में होगा। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. जहांगीर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, भाकपा माले के पूर्व प्रत्याशी आफताब आलम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्बू बकर, मृत्युंजय ठाकुर समेत सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेतागन मौजूद थे।

33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *