चुनाव पूर्व सी ए ए लाकर ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदीजी ने किया प्रपंच-बीरेन्द्र गोप

2 Min Read
गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने वयान जारी कर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने देश में चुनाव पूर्व सीएए लागू कर देश वासियों को ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रचकर एक नाकाम कोशिश किया है, जिसे देशवासी सिरे से नकार देगी। श्री गोप ने कहा कि एक तरफ देश में मंहगाई से हाहाकार है, बेरोजगारों का अंबार है किसान परेशान है, गरीब हल्कान है तो दूसरे तरफ केन्द्र की जनविरोधी, गरीब विरोधी व महिला विरोधी सरकार  मंदिर-मस्जिद के बहाने धर्म की चासनी परोसने में व्यस्त है। गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कथनानुसार देश के अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज से ही गुजर वसर हो रहा तो उन्हें स्वावलंबी बनाने के बजाय कभी राम मंदिर तो कभी सीएए के आड़ में वेबकूफ बनाया जा रहा है। जबकि देश के बहुजनों को मंदिर-मस्जिद के अलावा उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा की भी जरूरत है। देश के गृहिणियां मंहगाई के बोझ के तले जीवन यापन कर रही क्योंकि कि खाद्य पदार्थों के किमतों भारी उछाल के साथ जो गैस सिलेंडर 300 सौ रुपये में मिलती थी उसका किमत एक हजार हो गया है,जिससे उनकी महिने के जरूरी खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है। श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि देश व देशवासियों के लिए बिडम्बना ही है कि दस वर्षों से केन्द्र में सत्तारूढ़ जनविरोधी सरकार को आज भी अपने उपलब्धियों के वजाय विरोधी दलों के खामियों के सहारे एवं जाति धर्म के आड़ लेकर ही चुनाव में उतरना पड़ रहा है। साथ ही अमीत शाह के विरोधियों को उल्टा लटकाने वाले वयान पर हमला करते हुए कहा कि एक ताड़ीपार व्यक्ति जो गोधरा के गुनाहगार भी है,उनके ओछी मानसिकता एवं मानसिक दीबालियेपन को दर्शाता है। उससे अच्छी बातें कि उम्मीद करना वेबकूफी होगी।
67
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *