Live News 24×7 मोतिहारी।
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करायी जाएगी। इसको लेकर जिला में बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ आ रही है। अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में कम से कम तीन आवासन स्थल चिन्हित किये गये हैं। आज जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं मोतिहारी के छतौनी सहित पिपरा कोठी, राजापुर मठिया एवं कोटवा में चिन्हित किये गये आवासन स्थलों का भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया और संबंधित पदाधिकारियो को जरूरत की मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, बिजली, शौचालय एवं स्वच्छता मानक को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं सहायक समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
