खेलो इंडिया जोनल साइक्लिंग लीग में बेबी ने जीता कांस्य पदक

3 Min Read
  • दो दिवसीय (17-18 फरवरी) खेलो इंडिया विमेंस रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन लीग में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्वी चंपारण की बेबी कुमारी ने दो इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए दो कांस्य पदक जीतकर राज्य का बढ़ाया मान
  • सीनियर, जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी में बिहार से छह खिलाड़ियों ने लीग में दिखाई खेल प्रतिभा, जोन में शामिल छह राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उड़ीसा की खिलाड़ियों ने लिया भाग 
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय (17-18 फरवरी) खेलो इंडिया विमेंस लीग रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन में बिहार की खिलाड़ी बेबी कुमारी ने दो मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया हैं. पश्चिम बंगाल साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग मैच में बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी मठिया डीह निवासी व सीनियर खिलाड़ी बेबी ने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट और मास स्टार्ट इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए एक-एक कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ उसे दो कांस्य पदक पहनाकर, चार-चार हजार रुपए का चेक व सर्टिफिकेट प्रदान कर अतिथि ने सम्मानित किया. इसके अलावा जूनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में पूर्वी चंपारण की अप्पी कुमारी ने पांचवां और मास स्टार्ट इवेंट में छठा स्थान हासिल किया. वही सब जूनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया कुमारी टॉप टेन में जगह बनाते हुए नौवा, सृष्टि कुमारी ने चौदहवा, शालिनी कुमारी ने पंद्रहवा स्थान हासिल किया. बिहार टीम के मैनेजर सह कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा थे. श्री वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मणिपुर और उड़ीसा की खिलाड़ी इस लीग में शामिल हुई. खिलाड़ी की सफलता पर साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के अधीक्षक व खेल प्रेमी दिलीप कुमार ने कहा कि बेबी ने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को एक बार फिर से साबित किया हैं. अन्य खिलाड़ियों ने मेहनत किया हैंl मेडल नहीं जीतने से निराश नहीं होना है. अगले बार ज्यादा मेहनत करके मेडल जीतने को हौसला बढ़ाया. खिलाड़ी की सफलता पर जिला साइक्लिंग संघ के संरक्षक अरविंद कुमार, राजेश कुमार व नीरज शर्मा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा सहित कई संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी है.
39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *