मुज़फ़्फ़रपुर- जिले के ढोली बाजार के रहने वाले अभिनव ने जिले का मान बढ़ाया है। देहरादून स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद माता पिता पुत्र के कंधे पर लेफ्टिनेंट का मैच लगाते हुए दिखे इस दौरान अभिनव की मां पल्लवी भावुक हो गई और पिता हिमांशु के गर्व से सीना चौड़ा हो गया वही इस उपलब्धि के बाद ढोली में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिनव के पिता पेशे से इलेक्ट्रॉनिक दुकान के दुकानदार है साथ ही साथ बिजली विभाग का भी कुछ काम करते हैं तो वही माँ कुमारी पल्लवी वैशाली के पातेपुर पीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत है। शनिवार को देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में उपस्थित सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने परिजनों को बधाई दी और कहा कि ऐसी औलाद पर सिर्फ आपको नहीं पूरे भारतवर्ष को गर्व है। अभिनव अपने शुरुआती पढ़ाई लिखाई जिले के शहरी इलाके से एक निजी स्कूल में किया था उसके बाद कक्षा 6 से 12 तक सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में अपनी पढ़ाई पूरी कर 2019 में एनडीए की परीक्षा पास कर ली और फिर एनडीए की परीक्षा के बाद पुणे चला गया और 3 साल की ट्रेनिंग के बाद देहरादून में 1 साल की सेटिंग पूरा किया और बन गया लेफ्टिनेंट। अभिनव का छोटा भाई आयुष भी अपने भाई की इस उपलब्धि से काफी खुश है और अपना आदर्श भी बड़े भाई को ही मानता है।
24