- छापेमारी के बाद विनोद को ईडी का समन आज पूछताछ के लिए बुलाया
रांची :पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह को भी ईडी ने समन किया है। ईडी ने उन्हें समन भेजकर 15
फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने बीते तीन जनवरी और 13 फरवरी को विनोद सिंह के कई ठिकाने पर
छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच हुए वॉट्सएप चैट का पूरा ब्योरा मिला था, जिसमें बरियातू
की उक्त 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हाल बनाने का मैप तो मिला ही था। इसके अलावा अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए अनुशंसाएं व आग्रह भी था । हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है। बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और विनोद सिंह सरकारी गवाह बन सकते हैं। जमीन घोटाला मामले में
दोनों से ही ईडी को छानबीन में बहुत सहयोग मिला है। बताया जा रहा है कि इनसे मिले इनपुट के आधार पर ईडी को अनुसंधान में
बहुत तथ्य मिले हैं, जो केस को मजबूती देंगे। छह अप्रैल 2021 को विनोद सिंह ने बैंक्वेट हॉल के निर्माण का नक्शा हेमंत सोरेन को चैट के जरिए भेजा था । ईडी कादावा है कि इस चैट में जो लोकेशन दिया गया है, वह बरियातु स्थित 8.5 एकड़ जमीन है।
24