सारण जिले में एक प्रेमी जोड़े द्वारा प्यार में धर्म एवं मजहब के बंधन को तोड़ते हुए एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की ने शादी रचा ली। प्यार में धर्म एवं मजहब के बंधनों से मुक्त होकर सन्नी एवं शबाना एक दूसरे के हो गए। जानकारी के अनुसार सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के मिर्जापुर निवासी सन्नी कुमार एवं बगल के गांव की शबाना ने शुक्रवार को धर्म मजहब के बंधनों को तोड़ते हुए सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने एवं मरने की कसमें खाई। मंदिर में शादी रचाने के बाद प्रेमी युगल छपरा कोर्ट पहुंचे वहां भी शपथ पत्र के साथ कानूनी तौर पर भी विवाह किया ताकि कोई भी प्रेमी जोड़े को एक दूसरे से अलग नहीं कर सकें। बताया जाता है कि मिर्जापुर निवासी मनोज दुबे के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को बगल के गांव तालपुरैना की 18 वर्षीय शबाना से प्रेम हो गया था। दोनों के परिजनों ने धर्म बंधन के कारण इस प्रेम को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।इसके बावजूद भी दोनों प्रेमीयो ने हिम्मत नहीं हारी और शुक्रवार को धर्म मजहब की दीवारों को तोड़कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचकर हिन्दू रीति रिवाज से एक दूसरे से शादी रचा ली।
33