मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां 17 जनवरी से लापता 10 वर्षीय बच्चे के पिता के मोबाइल पर फोन कर दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस बावत मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 3 जिराती टोला निवासी रंजीत साह ने साहेबगंज थाना में आवेदन देकर बच्चे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 17 जनवरी को मेरा पुत्र सन्नी कुमार पेसिंल खरीदने मार्केट गया था, फिर वापस लौट कर घर नहीं आया। फिर पता लगाए तो मालूम हुआ कि चार चक्का वाहन से तीन चार अज्ञात लोग मेरे पुत्र को बैठा कर मोतीपुर की तरफ भाग गए हैं। उसके बाद उसकी खोज जारी रखी, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद रविवार 28 जनवरी की रात 9.बजकर 40 मिनट पर हमारे मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने बोला कि बच्चा चाहिए तो बच्चे की मां से बात कराओ। मैने कहा कि उसकी मां मर चुकी है। पूछा कहां से बोल रहे हैं तो बोला कि लखनऊ से बोल रहे हैं। उसके बाद फोन काटकर फिर फोन कर बोला कि हम दिल्ली से बोल रहे हैं। बच्चा चाहिए तो दो लाख रुपया लेकर दिल्ली आओ कहकर कॉल काट दिया।
वही इस मामले को लेकर डीएसपी बेस्ट अभिषंेक आनंद ने बताया कि साहेबगंज थाना से 17 जनवरी से एक बच्चा लापता है जिसको लेकर पुलिस चौकस है वही पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा
55