मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नही ले रहा है। बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक वारदातो को अंजाम दे कर आसानी से फरार हो जा रहे है।
वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहां सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा कृष्णा नगर में मंगलवार की रात करीब 8ः30 बजे अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर सह ठेकेदार कुमार मुकेश के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय वह दामूचक स्थित मार्केट से पैदल ही खबड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे. वही वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और मुकेश को बैरिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुकेश की हत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये.
वही घटना की सुचना मिलते ही सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह व डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
मिली जानकारी के अनुसार कुमार मुकेश प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ- साथ पहले पंचायत में ठेकेदारी भी करते थे. वर्तमान में उनका दामू चौक में मार्केट, दुकान व लॉज भी है. एएसपी टाउन ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. हत्यारे का सुराग लगाने के लिए बुधवार को पुलिस दामू चौक से लेकर घटनास्थल तक का सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी.
वही घटना को सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि खबड़ा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घर से महल 150 मीटर पहले अपराधियों ने उन्हे गोली मारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की है. परिजनों से जानकारी ली गयी है. उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अभी तक की जांच में फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ हत्या किये जाने की बात सामने आयी है।
32