संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान दें- राजू वर्णवाल

2 Min Read
गया ।गया शहर के जी.बी. रोड स्थित जी. मार्केट के प्रांगण में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू वर्णवाल ने जदयू कार्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद  विजय कुमार माँझी ,पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू गया  द्वारिका प्रसाद,जदयू महानगर से सैकड़ो सम्मानित नेता गण व जदयू कार्यकर्ता एवं गया शहर के सम्मानित प्रबुद्ध लोगों के साथ  वर्णवाल  ने झंडोत्तोलन किये है।
इसके साथ ही वर्णवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि गणतंत्र-दिवस के शुभ अवसर पर हम संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान दें।वही दूसरी तरफ शास्त्री नगर भूई टोली स्थित सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 29 में  75वें गणतंत्र दिवस के मौके मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया  राजू वर्णवाल की उपस्थिति में सेक्टर अध्यक्ष   राजकुमार शर्मा  ने झंडोतोलन किया गया है,इस  मौके पर स्थानीय  वार्ड 29 के वार्ड अध्यक्ष  रणधीर रजक, वार्ड 30 के देवेंद्र प्रसाद, मजदूर यूनियन  आशा देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें हैं ।इस अवसर पर  वर्णवाल ने कहा  कि संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।इस समारोह में मौलाना उमर नूरानी, सांसद प्रतिनिधि,नीरज वर्मा,लालजी प्रसाद,अब्दुल कादिर , प्रभात राउत, शाहिद , गोपाल प्रसाद, ओम प्रकाश, साबिर उर्फ बादशाह, गीता देवी, शिव शंकर दास, दीपक नटराजन, राजकुमार शाह सहित मगध प्रमंडल के सैकड़ो जदयू के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं  की मौजूदगी रही है।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *