गया । गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत करमौनी व केसापी मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गईं भव्य शोभायात्रा। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी में भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता व सनातन प्रेमियों के द्वारा भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक रथ पर राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे रथ को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ करमौनी बाजार से बाईक रैली निकाली गईं। इस बाईक रैली मे हजारों की संख्या मे रामभक्त बाईक पर सवार होकर नगर भ्रमण किया ऐसा लग रहा था मानो जय श्री राम की नारों से पूरा इलाका झूम उठा हैं। इस रैली मे महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्रीराम दरवार, हनुमानजी और अन्य झांकियां शामिल रहीं । इस मौके पर सुसज्जित रथ मे सवार श्री राम अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण, माता सीता व राम भक्त हनुमान जी की स्वरूप सबसे आकर्षक लगी। बजेपी नेता संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए एक महीने से तैयारी की जा रही थी।इस सोभा यात्रा मे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर पूरा डोभी प्रखंड भगवामय हो गया।आरएसएस के अभियान के तहत अक्षत बितरण एक जनवरी से लगातार हिन्दू परिवार के हर घर तक पहुंचाने का कार्य संघ के स्वमसेवकों के द्वारा किया जा रहा हैं। और संपूर्ण सनातन प्रेमियों से आग्रह हैं, की 22 जनवरी को संध्या समय मे कम से कम पांच दीपक अपने घरों मे प्रज्वलित कर अपने राम लला की स्वागत करे। आगे बताते चले की रामलला मू्र्ति की प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त पंचांग एवं अन्य घटकों को ध्यान में रखते हुए रामलला की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 22 जनवरी’ 2024 पौस माह के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को चुना गया है जो दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा। इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी।इस मौके पर आरएसएस खंड करवा विनोद कुमार पांडे, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, शेरघाटी नगर के नगर करवा के साथ हजारों की संख्या मे रामभक्त शामिल रहे।
23