गया । वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती को नीरंजना नदी स्वच्छता के लिए दौड़ प्रतियोगिता के फ्लेग आफ हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा उक्त दौड़ प्रतियोगिता को फ्लैग आफ किया गया और सभी प्रतिभागियों लगभग 600 का उत्साहवर्धन किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा सभी को स्वस्थ रहने तथा निरंजना नदी को स्वक्ष्य रखने हेतु कार्य करने हेतु आहवाह्न किया गया है। गया पुलिस के द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा तथा सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया है।
23