मामला बिहार के मुंगेर जिले का है जहां जिले में 20 बोरी धान की चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ लिया। जिसके बाद चारो की जमकर पिटाई कर दी इतना पर ही लोगो का जी नही भरा तो लागो ने पिटाई के बाद चारो को पूरे गांव में घुमाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 20 जनवरी की है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है। मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव की बताया जा रहा है। जिन लोगों की पिटाई की गई है, उनमें दो नाबालिग हैं।
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि चोरी के मामले में एक आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि जिनकी पिटाई हुई है, उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।
बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव निवासी राजेंद्र सिंह के घर के दरवाजे पर 35 बोरा धान रखा गया था। जहां से 20 बोरा धान की चोरी किए जाने को लेकर किसान ने 20 जनवरी को हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन देने के बाद अब एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में ग्रामीणों की मौजूदगी में चार युवक की धान चोरी के आरोप में जमकर पिटाई की जा रही है। पिटाई को लेकर लोगों में खूब चर्चा है। पिटाई के बाद साइलेंट कुमार, प्रेम कुमार उर्फ छोटू और दोनों नाबालिगों को पूरे गांव में घुमाया गया है। उनके पीछे-पीछे सैकड़ों ग्रामीण युवा और बच्चे भी चल रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई के दौरान एक युवक रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन पिटाई करने वाला युवक लगातार उसकी पिटाई करता रहा।
ग्रामीणों के मुताबिक रतैठा गांव के पास दुलारपुर पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप पर सड़क के तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसी कैमरे के वीडियो में साइलेंट कुमार उर्फ बलराम नजर आया था। ग्रामीणों द्वारा पहले बलराम को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की थी। साथियों के नाम भी बताए। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी की पिटाई की।
सवाल यह उठ रहा है कि जब चोरी मामले में थाने में आवेदन देकर चोरों का नाम भी उजागर किया गया था। फिर खुद कानून हाथ में लेने की जरूरत क्या थी। आरोपियों को पुलिस के हवाले करना चाहिए था।
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धान चोरी करने के मामले में एक आवेदन आया है। इसके अलावा मारपीट करने की सूचना भी आई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
