राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान।

2 Min Read
गया।विशेष शिविर की पांचवें दिन  दिनांक 20 जनवरी को गया कॉलेज गया के स्वयंसेवको द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस अभियान को गया कॉलेज ,गया के प्रधानाचार्य सतीश सिंह चंद्र के द्वारा शुभारंभ किया गया है ।उन्होंने सड़क दुर्घटना में होने वाली जन एवं धन क्षति से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया और स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि वे सड़क सुरक्षा से संबंधित छोटी-छोटी बातों को लोगों को बताएं और समझाएं ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए पोस्ट के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस अभियान का नेतृत्व यूनिट 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि कुमार के द्वारा किया गया सभी स्वयंसेवकों ने इसमें अपनी सहभागिता की है ।परिवहन विभाग के द्वारा भी बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया है । स्वयंसेवकों ने हेलमेट लगाने , सीटबेल्ट लगाने, ज़ेबरा क्रॉसिंग क्रॉस करने जैसे बिंदुओं पर लोगों को रोक कर समझाया और हेलमेट न लगाने वालों को हेलमेट लगाने की सलाह दी ।यह अभियान गया कॉलेज गया मोड़ से लेकर सिकरिया मोड़ तक चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया ।सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग प्रतिवर्ष हताहत होते हैं अगर लोगों ने जागरूकता आ जाए तो हम बहुत बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं सावधानी बरतनी से सुरक्षा हो सकती है राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशाल राज ने कहा की हम सभी गया वाशियों को सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना चाहिये हम सभी स्वंसेवक निरंतर शहर में जागरूकता अभियान चलाते हैं साथ ही साथ प्रशासन से यह अपील करना चाहता हूँ की वह ऐसा अभियान चलाये की चलान काटने के बाद हेलमेट दे इससे उनके पास हेलमेट भी उपलब्ध हो जायेगा।इस अभियान में शामिल स्वयंसेवकों में विशाल राज ,विपिन कुमार ,सौरभ कुमार सावन अभिषेक, इश्तियाक , उरूज़,रोशनी ,दिव्या ,ट्विंकल, तन्नू आदि ने सहभागिता की है।
39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *