बिहार के बेतिया में एक महिला ने एक साथ एंबुलेंस में तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि मां और दो बच्चे एकदम स्वस्थ्य हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने 6 मिनट के अंदर तीनों बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। महिला के पहले से भी तीन बच्चे हैं और इन बच्चों के बाद वो अब पांच बच्चों की मां बन गई हैं। जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है।
योगापट्टी प्रखंड के डीही गांव के रहने वाले सुनमान अंसारी की पत्नी मेहरून खातून को प्रसव पीड़ा होने के बाद मंगलवार को परिजनों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापट्टी ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही महिला ने 6 मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद तीनों बच्चों को और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापट्टी में परिजनों ने भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और मन बिल्कुल स्वस्थ है। तीनों बच्चे बेटी है।
तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां की उम्र 35 साल है। महिला का पति सुनमान अंसारी इलेक्ट्रीशियन है, मेहनत मजदूरी करके घर को चलाता है। मेहरून खातून के पहले से ही तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटा और एक बेटियां शामिल है। अब महिला ने तीन और बेटियां को जन्म दिया है, जिसमें एक की मौत हो गई है।
वहीं डॉक्टर शाहिद इकबाल ने बताया कि अस्पताल में एक महिला आई हुई है। जो एंबुलेंस में ही तीन बच्चियों को जन्म दिया है। इसमें एक बच्ची के पेट में ही मौत हो गई है। दो बच्चे जिंदा है। दोनों की वजन काफी कम है। बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
48