मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहां मोतिहारी पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए सैक्स रैकेट का खुलसा किया है।
आपको बता दे कि जिले में पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर बड़ी करवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया. छापेमारी में मोतिहारी सदर एएसपी राज के नेतृत्व में छतौनी थाना व महिला थाना के साथ महिला पुलिस बल ने छोटा बरियायरपुर के एक निजी मकान में चला रहे पति पत्नी के द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. वहीं, छापेमारी के दौरान पति पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकिर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच महिला को देह व्यापार से मुक्त कराया. छापेमारी के बाद छतौनी थाना में देह व्यापार कांड में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र को प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, पुलिस ने अपनी टीम के साथ मकान में छापेमारी की. इस मकान में पति पत्नी के द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. इस कार्रवाई में पति पत्नी को हिरासत में लिया गया.
बिहार में देह व्यपार के धंधे से 5 महिलाओं को कराया गया मुक्त, संचालक पति पत्नी गिरफ्तार
Leave a review