उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नहाने के लिए बाथरूम में घुसी और गीजर का गैस लीक होने से वहीं पर उसका दम घुट गया. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना बदायूं के बिसौली कस्बे में रविवार दोपहर की है.
परिजनों ने बताया मृत छात्रा मेघा शर्मा के पिता अरुण शर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है. वह खुद बरेली के मानस्थली स्कूल में पढ़ाई करती है. उसका छोटा भाई सक्षम भी इसी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है. सर्दी की छुट्टियां पड़ने की वजह से दोनों भाई बहन 30 दिसंबर को बिसौली आ गए थे. इसी क्रम में रविवार की दोपहर मेघा नहाने के लिए बाथरूम में घुसी और गीजर ऑन कर लिया. अचानक गीजर से गैस लीक होने लगा और देखते ही देखते मेघा का बाथरूम के अंदर ही दम घुट गया.
वह करीब दो घंटे तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को संदेह हुआ. इसके बाद नौकरानी ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. अंदर मेघा अचेत पड़ी थी. आनन फानन में उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
परिजनों के मुताबिक मेघा के पिता का देहांत करीब पांच साल पहले ही हो चुका है. इस घटना के वक्त मेघा के दादा उद्योगपति रामनिवास शर्मा और दादी सरोजनी शर्मा घर में अंगीठी पर हाथ सेंक रहे थे. वहीं उसकी मां अंजलि शर्मा पंडित भूपालदास डिग्री कॉलेज मलखानपुर की प्रबंधक हैं और वह कॉलेज गई थीं. जबकि उसका छोटा भाई घर के बाहर खेल रहा था.
25