बिहार से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामाला सामने आया है। आपको बता दे कि यह शर्मसार करने वालाा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एसकेएमसीएच का है। दरअसल, एसकेएमसीएच के कैंपस में सोमवार की सुबह 10 बजे एक कुत्ता नवजात के शव काे नाेंच-नाेंच कर खाता दिखा। कुछ देर बाद शव को खींच कर ले भी गया। कुत्ता घंटाें शव काे नाेंचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की तरफ से काेई पहल नहीं हुई।
सुबह 10 बजे कुछ लोगों ने कुत्ते को शव नोचते देखा। इस घटना का कुछ लाेग वीडियाे बनाते रहे। यहां तक कि अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन बने रहे। प्रबंधन के अनुसार उन्हें शाम में इसकी सूचना मिली। हालांकि, तब तक कुत्ता शव लेकर जा चुका था। प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच परिसर में नवजात का शव फेंके हाेने की सूचना मिली। शव कहां से आया, इसकी जांच होगी।
24