बिहार में एैसे कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है लेकिन सच्चाई बिल्कूल इससे अलग है बिहार का एैसा कोई भी जिला नही है जहां शराब तस्करी का धंधा नही चल रहा हो।
जैसा की आपको पता बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आधी आबादी यानि की महिलाओं के हित में शराबबदंी कानून को लागू किया था। लेकिन जरा सोचिए की अगर वही महिलाए शराब तस्करी के काम में उतर आए तो फिर इस शराबबंदी कानून का क्या फायदा।
वही शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए प्रसासन भी अपने स्तर से काम कर रही है जिसका नतीजा है कि आय दिन बिहार में भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी होती रहती है।
वही अब शराब तस्करी के घंधे में पुरूष के बाद महिलाऐ भी उतड़ आई है ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट एवं सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप शराब की तस्करी करते हुए 3 महिलाओ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं के पास से पुलिस ने 95 पीस शराब की टेटा पैक को बरामद किया है। ये महिलाऐ शराब को टेप के सहारे अपने शरीर पर चिपका रखी थी। वही गिरफ्तार महिलाओ ने बताया कि वे शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लेकर आई थी।
25