बिहार के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है। इसका सीधा असर अब स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। बीते 5 दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में ठंड लगने से दो छात्रों की मौत हो गई है। वहीं, तीन स्टूडेंट्स ठंड की वजह से बेहोश हो गए।
ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां बुधवार को ठंड लगने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम मनीष कुमार(15) है, जो चकिया प्रखंड के आदर्श मध्य स्कूल में छठी क्लास में पढ़ाई करता था।
चकिया प्रखंड के बैसाहा गांव निवासी राजेश राम के बेटे मनीष छठा वर्ग का छात्र था। वह बुधवार सुबह स्नान करने के बाद साइकिल से स्कूल गया था।
स्कूल में प्रार्थना खत्म होने के बाद सभी छात्र क्लास में जा रहे थे। इसी दौरान मनीष अचानक बेहोश होकर गिर गया। मनीष के परिजन का कहना है कि उसकी ठंड लगने से मौत हुई है। परिजनों के मुताबिक, मनीष की मौत चकिया रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई थी।
जबकि स्कूल के प्रिंसिपल राम नारायण पासवान ने बताया कि प्रार्थना के दौरान मनीष बेहोश होकर गिर पड़ा था, इसके बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया। शिक्षकों ने उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मनीष के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में चकिया BEO मिथिलेश कुमारी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
44