मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात एक पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दे कि घटना जिले के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के सोरपणिया एसएन पेट्रोल पंप की है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर आए तीन युवकों ने पहले 300 रुपए का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद एक ने पिस्टल निकालकर स्टाफ के ऊपर तान दी। अपराधियों ने कहा कि बहुत कमा लियो हो जिसके बाद कर्मचारी घबरा गया। वही मौके का फायदा उठाकर तीनों भाग निकले आपको बता दे कि यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
मामले में नोजल मैन ने बताया कि एक बाइक पर तीन लड़के आए थे। पहले तीन सौ रुपए का पेट्रोल देने की बात कही। एक लड़का बाइक से उतरकर दूसरे नोजल पर चला गया। वहां जाकर कहा कि बहुत बेच लिए हो। इतना कहने के बाद पैसे छीन लिए। विरोध किए तो बंदूक निकाल कर तान दी और गोली मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद मैं डर गया था। लूट के बाद वे तीनों बाइक से ढाका की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना जैसे ही पचपकड़ी ओपी प्रभारी अंजन कुमार को लगी, वैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुट गए। ओपी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
36