रांची :उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू होने के बाद ओरमांझी प्रखंड के सात मजदूर सह आरबीएसएस सदस्य अपने गांव खीराबेड़ा पहुंचे।
इनसभी के अपने गाँव पहुंचने पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ इनसे मुलाकात कर इनका स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में धनंजय कुमार पुटूस ने वापस आए सभी मजदूरों को माला पहना कर सम्मानित किया।
धनंजय कुमार पुटूस से मिलकर सभी मजदूर काफी खुश हुए।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा आज हमारे संगठन के साथी सकुशल घर वापस आ गए हैं,लेकिन कहीं न कही यहां रोजगार का अभाव है इसी कारण यहां के लोगो को बाहर काम करने जाना पड़ता है। अगर यही रोजगार का सृजन हो जाता है तो गरीबो को अपनी जान जोखिम में डाल कर बाहर काम करने नही जाना पड़ेगा। सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
धनंजय कुमार पुटूस ने इन मजदूरों के सकुशल वापस आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूरी रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दिया।
इस स्वागत कार्यक्रम में धनंजय कुमार पुटूस के साथ आरबीएसएस के विक्की बेदिया, अजय राम,श्रीधर सिंह आदि शामिल हुए।
32