अशोक वर्मा
मोतिहारी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती समारोह पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय जी के नेतृत्व में गांधी स्मारक से मिनाबाजार होते हुए कांग्रेस आश्रम तक महात्मा गांधी जी के भजनों के साथ प्रभातफेरी निकाला गया।प्रभातफेरी के पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित महात्मा गांधी जी के मूर्ति एवं लालबहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय जी के अध्यक्षता में माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।ई० शशिभूषण राय ने कहा कि “संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं,“सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता जैसे उनके विचारों को आज चुनौती मिल रही है, पर बापू के सिखाए गए मूल्यों पर चल कर ही हम मुकाबला कर रहे हैं।मौजूदा समय में उन लोगों के पाखंड को बेनकाब करना होगा जो गांधीवादी प्रतीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके विचारों पर नहीं चलना चाहते. वर्तमान समय में उन लोगों के खिलाफ भी लड़ना होगा जो महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के विचारों और कृत्यों का महिमामंडन करते हैं।
वहीं जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी की सादगी एवं सरलता हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। ‘जय जवान-जय किसान। शास्त्री जी द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें भारत के प्रत्येक मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।”
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल, कांग्रेस नेता प्रो० विजयशंकर पाण्डेय,मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद यादव(भाई जी), संजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह,डॉ० कुमकुम सिन्हा,किरण कुशवाहा, मुनमुन जयसवाल,विनय सिंह, ऋषि सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आबिद हुसैन, जितेन्द्र यादव, सतेन्द्र नाथ तिवारी, ओसैदूर रहमान खान, राजकुमार कुशवाहा,मनीष तिवारी,मदन सिंह ,चुमन जयसवाल, रामप्रवेश तिवारी, जिला परिषद् सदस्य तयसुफुर रहमान सहित अन्य नेता उपस्थित रहें।
50