Live News 24×7 के मोतिहारी से शैलेश कुमार।
मोतिहारी। शहर के नगर भवन में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, जिला समन्वयक अशोक भगत ने दीप प्रज्ज्वलन कर संयुक्त रुप से किया।
मौके पर महापौर प्रीति कुमारी ने कहा की विश्व में हर तरफ अशांति, युद्ध, नफ़रत का वातावरण है जिससे लोगों के जीवन असंतुलित हो गया है ऐसे में लोगों के जीवन में शांति के लिए समय निकलना चाहिए, आज हम सभी एकत्रित हुए है अंतराष्ट्रीय शांति दूत प्रेम रावत जी के द्वारा विश्व भर में हो रहें कार्यक्रम को सुनने के लिए। यह कार्यक्रम में शांति का बेहतरीन संदेश सुनने को मिला है की कैसे जीवन में शांति हो सकती है। मै चाहूंगी की आगे भी इसतरह का कार्यक्रम आयोजित होता रहें।
वहीं चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया की पूरे विश्व में यह कार्यक्रम हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है, यह दिन विश्व भर में शांति को बढ़ावा देने के लिए बेहद खास है।
मौके पर कोरोना वारियर केशव कृष्ण को, मेयर प्रीति कुमारी, अशोक भगत,घीरज कुमार, अमरनाथ अकेला, विजय यादव, पटना से आए इवेंट टीम के असलम जी, एवं उनकी पत्नी, सचिन्द्र कुमार,अनिल सिंह को सम्मानित किया गया।
127