अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मेयर ने फीता काटकर किया शिविर का उद्घाटन

Live News 24x7
5 Min Read
देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव: के तर्ज पर मुफ्त में किया जाएगा इलाज: डॉ. नवनीत निश्चल
गया।आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के तहत संचालित अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गया शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ओर से लगाए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी एवं पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, शांतिनिकेतन अकैडमी के प्रबंध निदेशक हरी प्रपन्न उर्फ पप्पू के साथ अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत निश्चल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर गणेश पासवान का स्वागत डॉक्टर नवनीत निश्चल ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया है। इसके साथ ही पूर्व ड्यूटी मेंयर अखोरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव का भी स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया है। वही डिप्टी मेंयर का स्वागत मौके पर उपस्थित डॉक्टर निशि ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र लेकर किया है। इस मौके पर शांतिनिकेतन अकैडमी के प्रबंध निदेशक हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू  का भी स्वागत डॉ नवनीत निश्चल ने अस्पताल की ओर से अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया है। इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से अर्श हॉस्पिटल के द्वारा जो इस तरह का शिविर लगाकर इलाज यात्रियों को किया जाता है वह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नवनीत निश्चल एवं उनके पूरे टीम के प्रति आभार प्रकट किया है ।इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बीते कई वर्षों से अर्श हॉस्पिटल के द्वारा मेला क्षेत्र में शिविर लगाकर तीर्थयार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा किया जाता है यह एक बड़ी बात है क्योंकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से तो व्यवस्थाएं किया ही जाता है परंतु ऐसे में किसी प्राइवेट संस्था के द्वारा इस तरह का पहल किया जा रहा है तो देश-विदेश से आने वाले तीर्थयार्थियों के बीच एक अच्छा संदेश जाता है ।उन्होंने यह भी कहा कि बीते वर्षों में अर्श हॉस्पिटल के द्वारा कई तीर्थ यात्रियों को इलाज कर जान भी बचाई गई है जिसके लिए अर्श हॉस्पिटल के सभी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर शांति निकेतन अकैडमी के प्रबंध निदेशक हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू  ने भी अर्श सुपर हॉस्पिटल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अर्श सुपर हॉस्पिटल के द्वारा बीते कई वर्षों से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा की जा रही है ऐसे में सिर्फ परामर्श देना ही इस अस्पताल का उद्देश्य नहीं है परंतु कई सीरियस मरीजों का भी इलाज अर्श हॉस्पिटल में नि:शुल्क सेवा भाव से किया जाता है।जिसके लिए शिविर में एम्बुलेंस, ऑक्सीजन के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।वही इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नवनीत निश्चल ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए  खुशी होती है कि पितृपक्ष मेला के दौरान पूरे 17 दिनों तक यह कैंप में नि:शुल्क सेवा दी जाएगी।उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को ज्यादा इलाज की आवश्यकता हो तो इसके लिए एक एंबुलेंस यहां पर उपलब्ध कराया गया है जो मरीज को लेकर अस्पताल तक आएगा जिसके बाद अस्पताल में सभी प्रकार के सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है कि देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव: के तर्ज पर अर्श हॉस्पिटल के सभी टीम के लोगों के द्वारा सेवा किया जाए ।इस मौके पर डॉ टी शर्मा ,डॉक्टर क्रांति किशोर ,डॉ अबू हुरैरा, डॉक्टर राजेश्वर शर्मा,डॉ एस एन सिंह,डॉक्टर विकास कुमार सिंह ,पार्षद गजेंद्र सिंह ,अमर यादव पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव ,उपेंद्र कुमार,गोपाल पासवान,अमर पांडे, अमित कुमार ,आदित्य कुमार, कमलेश कुमार ,मोहित कुमार के अलावे कई हॉस्पिटल कई कर्मचारी उपस्थित थे।
43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *