अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार की धरती पर पहली बार कलाकार अपने हक और वजूद के लिए संघर्ष के राह पर चल पड़े हैं। चाहे वे सिनेमा के कलाकार हो या रंगमंच या अन्य विधा के आजादी के 75 वर्षों के बाद सरकारी डपोरशंखी घोषणाओं से उबकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने हेतु बिहार भर से कलाकार पटना के श्रीराम उत्सव हाल विष्णुपुरी , बाईपास रोड,मे इकठ्ठे हो रहे हैं। ऐतिहासिक मीटिंग में दोनों चंपारण जिले से हजारों कलाकार भाग लेंगे सौरव कुमार वर्मा उर्फ राजा के नेतृत्व में सारे कलाकार एकजुट होकर पटना रवाना होंगे । चंपारण के संयोजक श्री राजा ने आह्वान किया है किअगर आप भी बिहार फिल्म उद्योग के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आइए और हाथ मिलाकर बीसीएस एस संगठन
बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में आयोजित संघर्ष की रणनीति तैयार करने हेतु उक्त बैठक में निश्चित की उपस्थित हों और संघर्ष की धरती बिहार से इस बार अपने लिए शंखनाद करें।
45