अशोक वर्मा
मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के कई महत्वपूर्ण एवं बड़े शिक्षण संस्थानों में योग गुरु शैलेंद्र नाथ गिरी ने अपनी शिष्या पूजा वर्मा के साथ योग का अभ्यास कराया साथ-साथ योग के वैज्ञानिक पक्ष को भी रखा। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में योग कराने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा की वर्तमान भाग दौड़ की जिंदगी में जो लोग योग को नहीं अपनायेंगे वे बीमारी से नहीं बच पाएंगे। दुनिया में प्राकृतिक चक्र घूम रहा है प्रकृति के पांचो तत्व तमोप्रधान हो चुके हैं मानव जाति पर उसका लगातार हमला होना आरंभ हो गया है ऐसी स्थिति में योगी आत्माएं ही सुरक्षित रह सकती है तथा प्राकृतिक प्रकोप से अपने को बचा सकती हैं। उन्होंने आयुर्वेद में लिखे गए बातों को बताते हुए कहा कि हर समय और स्थिति में आने वाले रोगों से अगाह किया गया है लेकिन आज के दौर में आध्यात्मिक बातों पर चलने के बजाय डाक्टरो के यहा जाना लोग ज्यादा पसंद कर रहे है।लोग दवा के अभ्यस्त होते जा रहे है,परिणाम डॉक्टरो के यहा लगातार भीड बढ़ती जा रही है ।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई गई है जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी प्रकट किया। एसएमएस फार्मेसी कॉलेज एवं इंडियन वायल कॉरपोरेशन मे भी इन्होंने सामूहिक योग का अभ्यास कराया और योग के महत्व से आम लोगों को साक्षात्कार कराया। सहायक योग गुरू पूजा वर्मा ने भी योग के चमत्कारिक लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत का यह प्राचीन योग पद्धति है जो कारगर है। हमारे देश के ऋषि मुनी संत महात्माओं ने योग के बदौलत लंबी उम्र पाई थी, सिर्फ हमें उनका अनुसरण करना है और अपने शरीर को सुरक्षित एवं निरोगी रखने के लिए योग से संबंध जोड़ना है ,।कहा कि अपने दिनचर्या के व्यस्त समय से इस अनमोल शरीर के लिए भी थोड़ा समय निश्चित रूप से निकले लाभ आपको ही होगा ।वैसे आने वाले दिनों में सभी को योग अपनाना मजबूरी होगी ।
एक तरफ योगी शैलेंद्र नाथ गिरी शहर वासियों को योग की गहन अनुभूति करा रहे थे दुसरी ओर भारत सरकार के फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय योग रत्न सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई। इतने बड़े सम्मान मिलने के बाद नगर के बुद्धिजीवियो और योग से जुड़े हुए कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें बधाई दी ।बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह, जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा ,डाक्टर शोभाकांत चौधरी, प्रोफेसर राम रंजन पांडे,गाधीवादी विनय सिंह, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा, ब्रह्माकुमारी मीडिया विग के आजीवन सदस्य बीके अशोक वर्मा, बीके अनीता, बीके पूनम, बीके शिवपूजन राउत, बीके बंशीधर भाई ,मनोज भाई ,वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय किशोर सिन्हा, बीके राम नंदन भाई ,बीके सुरेंद्र भाई ,मनोहर प्रसाद, सुमन आदि है।
88