- मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की समीक्ष
गया।जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है। गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत 04-04 वार्ड में सोलर लाइट लगाया जाना है। प्रति वार्ड में 10-10 पोल चिन्हित संबंधित वार्ड सभा द्वारा किया गया है, उन्ही 10-10 पोल मे सोलर लाइट लगाया जाना है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है।श्री सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 856 वार्ड दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 1541 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है। के एल के वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 40 पंचायत के 320 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।
सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 7 वार्ड के 103 पंचायत के 824 वार्ड दिया गया है। बोधगया, नगर, मानपुर, फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज एवं गुरुवा प्रखंड में लगाया जाना है। इनके द्वारा अब तक मात्र 1240 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 264 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 480 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।
फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 वार्ड के 37 पंचायत के 296 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 400 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य बिल्कुल लापरवाही से कर रहा है, उनके विरुद्ध पेनाल्टी लगाए। बैठक में ऐजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर से पेमेंट भुगतान में विलंब हो रहा है। डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे पंचायत सचिव जिनके पास भुगतान का राशि लंबित है, उनसभी पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन रोके, और अलगे 24 घंटे के अंदर राशि भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि सात दिनों के अंदर भुगतान नहीं होती है तो संबंधित पंचायत सचिव को सस्पेंड हेतु प्रस्ताव बढ़ाया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें।
ज़िला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है।इसके बाद पंचायत सरकार भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में 320 पंचायत में 90 पंचायत सरकार भवन निर्मित है।41 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है तथा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 60 पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु स्वीकृत हो चुकी है, जिसे laeo- 1 द्वारा 27 एवं laeo-2 द्वारा 21 कार्य कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसीयों को निर्देश दिया है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरते, तेजी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण करावे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर टिकारी, अपर पंचायत राज पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
135