रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने निकाला भव्य  शोभायात्रा

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के तत्वाधान मे आज नगर भवन चौक हनुमान मंदिर से धूमधाम से श्री राम नवमी का भव्य शोभा यात्रा  निकाला गया। शोभा यात्रा नगर भवन से निकल कर हास्पीटल ,बलुआ ,राजा बाजार, चांदमारी, स्टेशन, जान पुल चौक होते हुए मेनरोड गांधीचौक से  पुनः नगर भवन के पास समाप्त हो गया। शोभा यात्रा के नेतृत्व विहिप जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, बजरंगदल के हेमन्त कुमार, उद्धेश्य गुप्ता ,सचिन कुमार ,नीतीश कुमार, रतनेश कुमार, राहूल सिंह, अंकित श्रीवास्तव ,धर्मेन्द्र ठाकुर, आनन्द प्रकाश,  रत्न कुमार ,सुभाष कुमार, विशाल, रूना इत्यादि कर रहे थे। रास्ते भर गगन भेदी नारे जय श्रीराम के लगाए जा रहे थे रथ पर राम लक्ष्मण सीता हनुमान की झांकी सजी  थी। शोभा यात्रा का स्वागत रास्ते भर लोग फूल मालाओ से कर रहे थे।
         मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि अयोध्या मे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सारे भारत मे हिन्दू समाज स्वतः सड़क पर आकर शोभा यात्रा मे भाग लिया है। चारो तरफ खुशी की लहर है राम ही राष्ट्र है और राष्ट्र ही राम है इन्होने बताया भगवान राम इस देश के राष्ट्र पुरूष है सभी को भगवान राम के आदर्शो पर चलना चाहिए।
        मौके पर रवि अग्रहरि ,अंकित कुमार, उत्तम श्रीवास्तव , हिमाशु  इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
     : मौके पर डा संतोष श्रीवास्तव, एल एन डी के प्राचार्य डा राजेश सिन्हा तथा बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा रतनेश राज , गणेश भी उपस्थित थे। समापन सामूहिक हनुमान चालीसा से हुआ।
173
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *