शराब तस्करी का एक अनोखा तरीका सामने आया है। छपरा में नकली मरीज के साथ एम्बुलेंस में शराब की तस्करी करते हुए उत्पाद विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध केशव झा ने बताया कि माझी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एम्बुलेंस में शराब की खेप पकड़ी गई।
गाड़ी में विशेष तहखाना बनाकर तस्करों ने शराब को छिपाया था। पुलिस को भ्रमित करने के लिए नकली मरीज भी एम्बुलेंस में सोया हुआ था। मामले का खुलासा हैंडहेल्ड स्कैनर के माध्यम से हुआ।
तस्करों की पहचान हरियाणा के भिवाड़ी निवासी अंकित और सोनीपत निवासी बंटी कुमार के रूप में किया गया। इसमें अंकित नकली मरीज बनकर एम्बुलेंस में सोया था। वाहन से 195 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए के आसपास है।
142