पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक अपने दुकान के बाहर खड़ा था, उसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
घटना महुआवा थाना क्षेत्र के महुआवा बाजार की है. वहीं जख्मी युवक महुआवा का ही राकेश ठाकुर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार राकेश ठाकुर अपने फर्नीचर दुकान के बाहर खड़ा था, उसी समय एक बाइक पर सावर दो अपराधी आए और राकेश पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में राकेश के पीठ में तीन गोलियां लगी, जिसके कारण वह वहीं पर गिर गया. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आए.
बता दें कि राकेश के पिता सत्येंद्र ठाकुर की भी अपराधियों ने वर्ष 2018 गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर घायल राकेश के भाई ने बताया कि ‘सड़क किनारे की डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा है. इसी जमीन को लेकर मेरे पिता की गोली मार कर हत्या की गयी थी और आज मेरे भाई पर फायरिंग की गई है.’
37