शांति निकेतन ऐकाडमी के छात्रों ने नीट मे स्कुल का किया नाम रोशन

2 Min Read
गया। शांति निकेतन एकेडमी गोविन्दपूरम रौना [चाकन्द] 10+2,  के छात्रों ने नीट की परीक्षा, 2023 में क्वालिफाई कर स्कूल का नाम रोशन किया है।  जिसमे ऋषव कुमार ऑल इंडिया रैंक 5187, नीट स्कोर 657/720 तथा छात्रा वैष्णवी ने ऑल इंडिया रैंक 6770, नीट स्कोर 651/720 प्राप्त कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है |
 इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने सफल प्रतिभागियों को बधाई  दिये तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना किये और कहा कि ये सभी छात्र स्कूली शिक्षा के दौरान शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।
इन सभी छात्र-छात्राओं को 11वीं कक्षा से ही स्कूली पढ़ाई के लिए तैयार किया जा रहा था। इन छात्रों का कहना है कि शांति निकेतन एकेडमी मे अनुभवी शिक्षकों की ओर से तैयार पाठ्यक्रम सामग्री, पीरियोडिक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट से उनकी नीट की राह प्रशस्त हुई है। एवं ऋषभ व वैष्णवी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। इसके साथ ही कहा कि चिकित्सक बनकर  समाज तथा देश की सेवा  करना चाहते हैं।संस्थान के चेयरमैन के अनुसार आजकल बच्चों को अधिक से अधिक ज्ञानार्जन की आवश्यकता है, जो केवल स्कूली शिक्षा के माध्यम से संभव नहीं है। जबकि दिनोंदिन कठिन होती प्रतिस्पर्धा में बेहतर छात्रों में से भी बेहतरीन का चुनाव किया जाता है।
ऐसे मे शांति निकेतन  एजुकेशनल फाउंडेशन ऐसा माहौल तैयार करती है। अपने विद्यालय मे ही की यहाँ के अनुभवी शिक्षक की एक विशेष टीम है।जो मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे छात्रों को सफल होने की गारंटी देती है |
103
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *