विषय : विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन
आज दिनाँक 14 जून 2023 (बुधवार) को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बिहार सरकार एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में पटना के शास्त्री नगर अवस्थित *ऊर्जा सभागार* में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री, *श्री तेजस्वी प्रसाद यादव* के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय ऊर्जा मंत्री *श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव* उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में माननीय उपमुख्य मंत्री द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से आए 290 नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर एक नए मोबाइल ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन को भी उन्होंने हरी झंडी देकर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के लिए रवाना किया साथ ही सुपौल के सदर अस्पताल के नवनिर्मित रक्त केन्द्र का वर्चुअल रूप से उदघाटन किया।
इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह कहा कि वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में सरकारी रक्त केन्द्र चौबीसों घंटे कार्यरत हैं जो निरंतर जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार रक्त उपल्ब्ध करा रहे हैं। ये समिती के अथक प्रयास से ही सम्भव हो सका जो काफ़ी प्रशंसनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा का विस्तार किया जायेगा जो 2500 बेड का होगा। इसके चालू हो जाने से मिथलांचल के साथ ही नेपाल के निवासियों को भी इसका लाभ होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रक्तदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। रक्तदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि इस मायने में और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रक्तदान को लेकर समाज में कई भ्रांतियां मौजूद थी जिसे दूर करने के लिए हम सभी ने प्रयास किया है। रक्तदान के ये उत्साहवर्धक आंकड़े जन- जागरूकता को परिलक्षित करते हैं। रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए हमने सभी उपलब्ध संचार माध्यमों का उपयोग करने का प्रयास किया है। उन्होंने विशेषकर युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान भी किया।
आज इस विशेष दिवस पर ऊर्जा सभागार के परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें माननीय उपमुख्यमंत्री *श्री तेजस्वी प्रसाद यादव*, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव *प्रत्यय अमृत* के साथ ही कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ साथ छात्रा छात्राओं ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), प्रत्यय अमृत, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिती के परियोजना निदेशक, अलंकृता पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि), संजय सिंह, यूनिसेफ के यूनिस बदानी, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, बिंदे कुमार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिती के अपर परियोजना निदेशक, डॉ. एन. के.गुप्ता, राज्यभर से आए सैकड़ों स्वैच्छिक रक्तदाता, छात्र-छात्राओं, स्वास्थ्य विभाग के अनेकों पदाधिकारी एवं कार्मचारी भी उपस्थित रहे।
निवेदक,
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,
पटना
39