- बेस्ट च्वायस सर्विस सेंटर का उदघाटन
एक ही छत के नीचे मिलेगी विविध सुविधाएं, नई-पुरानी चार पहिया वाहनों की खरीद-बिक्री और अच्छी सर्विसिंग आसान औरंगाबाद। एक ही छत के नीचे लगभग नई-पुरानी सभी चार पहिया वाहनों की खरीद और बिक्री के साथ सभी वाहनों के आधुनिक तरीके से सर्विसिंग की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह बात दैनिक नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर ने आज जिला मुख्यालय स्थित एनएच-19 पर हसौली मोड़ के समीप बेस्ट चॉइस सर्विस सेंटर का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर में बेहतर सुविधाएं तेजी से बढ़ रही है और वाहनों की अच्छी सर्विसिंग के लिए अब पटना-गया जाने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा उपलब्ध कराकर वेस्ट च्वायस के संचालक राहुल राज ने जनहित में सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष संतोष कुमार सिह, जिला पार्षद शंकर यादव एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बेस्ट च्वायस सर्विस सेंटर के प्रोपराइटर राहुल कुमार राजा ने बताया कि इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। यहां नई -पुरानी चार पहिया वाहनों की खरीद-बिक्री के अलावा सर्विसिग एवं वाशिग की उत्तम सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें सर्विसिग के आलवे वाशिग, एलाइनमेंट, व्हील बैलेंस, इंश्योरेंस क्लेम, बैटरी, टायर, ट्यूब, वाहन प्रदूषण के साथ-साथ सभी कंपनी के पाट पुर्जे, हिट पेंटस के साथ डेंटिग-पेंटिग की सुविधा उपलब्ध है।बेस्ट चॉइस के संचालक राहुल कुमार राजा ने कहा कि इस केंद्र में आने वाले प्रथम 50 ग्राहकों को विशेष छूट प्रदान किया जाएगा और ग्राहक हमारे लिए सर्वापरि हैं । हमारी कोशिश उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की होंगी ।
27