आर.जी.एन.पब्लिक स्कूल के वसंत उत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम कुमार

4 Min Read
गया। आर.जी.एन.पब्लिक स्कूल , किशोर मोहन कॉम्प्लेक्स,गया में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया है।स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए हैं। इस अवसर पर निदेशक  संजय कुमार एवं मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया है। निदेशक  संजय कुमार ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया है। निदेशक संजय कुमार  ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ.प्रेम कुमार पर्यटन, सहकारिता,आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के निदेशक संजय कुमार को पिछले 38 वर्षों के शिक्षा जगत में अपनी सेवा दे रहें हैं इनका शैक्षणिक-अनुभव, त्याग व सहयोग सरहनीय हैं एवं शिक्षा जगत को एक नये मुकाम पर ले जाने के लिए श्री संजय कुमार का धन्यवाद किया है। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार स्कूल के बच्चों की अद्भुत रचनात्मक व कालात्मक कौशलता को देख काफी उत्साहित हुए और स्कूल प्रबंधन की काफी सराहना किया है।मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि निदेशक  संजय कुमार का बच्चों के प्रति समर्पण देखकर काफी खुशी होती हैं और अगर ऐसे लोगों के सानिध्य में बच्चे पढ़ेंगे तो उनका भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होगा, और हम निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र बनेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में  बिजेपी के जाने माने पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने भी बच्चों की प्रतिभा की काफी सराहना की है। अपने सम्बोधन मे उन्होंने ये भी कहा की वो विशिष्ट अतिथि के साथ साथ विद्यालय में एक अभिभावक भी है चुंकि उनके दो बच्चे आर. जी. एन. स्कूल मे पढ़ते हैं । उन्होंने बताया की विद्यालय की व्यवस्था से वो काफी संतुष्ट रहते है । बच्चों को ना केवल किताबी ज्ञान बल्कि संगीत कला, नृत्य कला , कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि सभी प्रकार के कौशल में निपुण बनाया जाता है ।
वसंत उत्सव के अवसर पर संध्या भजन का भी आयोजन किया गया जिसमे बिहार के मशहूर गायक राम विनय शर्मा जो की आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक भी है उन्होंने पूरे विद्यालय प्रांगण को अपने मधुर स्वर से मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने संस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना से किया है । बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दिए हैं।इस मोके पर प्रो. विनोद कुमार, रिटायर्ड ई. अरुण कुमार सिंह, आमस पूर्व प्रमुख अजय कुमार,   ब्रजेश कुमार, राजेश वर्मा, पियूष राज, आदर्श कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण तथा गया शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *