गया ।विश्व के लोकतंत्र के इकलौता महानायक, जनमानस की आवाज, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तह त पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 30 जनवरी को प्रस्तावित रैली में गया से कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता न्याय योद्धा 29 जनवरी को ही गया रेल्वे जंक्शन से हटिया- गया- पटना- पूर्णिया कोर्ट एक्स्प्रेस से 1:00 बजे दिन मे पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, राजीव रंजन उर्फ बिट्टू सिंह, रविन्द्र सिंह अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, आदि ने कहा कि बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया,कटिहार यानी सीमांचल में भारत जोड़ों न्याय यात्रा के नेतृत्वकर्ता देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता राहुल गांधी तीन दिन और दो रात बिताएंगे। नेताओं ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विगत कई दिनों से सैकड़ों राष्ट्रीय, प्रांतीय तथा सीमां चल तथा कोशि के दर्जनों जिला के नेता, कार्यकर्ता पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार जिला में तैयारी का जायजा लेने तथा भारत जोड़ों न्याय यात्रा के बिहार में व्यापक सफलता तथा इस यात्रा से जुड़ने, राहुल गांधी को सुनने, हेतु सम्पूर्ण बिहार के लाखो, लाख, कॉंग्रेस जनों, युवा, छात्र, किसान, मजदूर, एवं आमजन को शामिल होने का आह्वान करने का काम कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ों न्याय यात्रा बिहार में किशनगंज के रास्ते सीमां चल में 28 जनवरी से शुरू हो रही है राहुल गांधी 29 जनवरी को अररिया के यादव कॉलेज के परिसर में रात्री विश्राम करेंगे, जबकि 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित करेंगे तथा कटिहार जिला के दी घ री में उनका रात्री विश्राम होगा।जिसके बाद सुबह वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद रवाना हो जायेंगे। नेताओं ने कहा गया जिला के 24 प्रखंडों, 332 ग्राम पंचायत,3240 बूथों स्तर तक न्याय योद्धा बनने हेतु मोबाइल नंबर 9891802024 पर मिस कॉल कर प्रतिदिन सैकड़ों लोग न्याय योद्धा बन रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि भारत हमारे देश की बहुसंख्यक आबादी आज भी न्याय की सम्पूर्ण स्थापना से बाहर है जिसे पूरा कराने के संकल्प के साथ भारत जोड़ों न्याय यात्रा के मुख्य पांच उदेश्य है पहला युवा न्याय देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, इसी लिए युवा न्याय का मतलब है, युवाओ को रोजगार मिले।
दूसरा भागीदारी न्याय- हमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।चाहे वह किसी क्षेत्र में हो।तीसरा नारी न्याय- महिलाओ के लिए एक सुरक्षित और स्वतन्त्र समाज का निर्णय।
चौथा किसान न्याय- किसानों को उनकी फ़सल का उचित दाम मिले।पांचवां श्रमिक न्याय _ देशभर के श्रमिकों को उचित मजदूरी,सम्मान और न्याय।
नेताओं ने कहा कि गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा , युवा, ए न ए स यू आई, कॉंग्रेस सेवा दल, इंटक महिला कॉंग्रेस, किसान प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, अधिवक्ता प्रकोष्ठ, के अध्यक्षों द्वारा गया जिला के सभी प्रखंडों, पंचायतो, बूथों के अध्यक्षों के बीच भारत जोड़ों न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक के नारों को बुलंद करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे न्याय योद्धा बनने यात्रा में शामिल होने का अपील किए है।
39