बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित गन्ना के खेत में आग के लगने से अजय गुप्ता के डेढ़ एकड़ गन्ना के फसल पूर्ण रूप से झुलस गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एवं अग्निशमक दस्ता के अथक प्रयास से किया गया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते डेढ़ एकड़ में लगी गन्ना की फसल झुलस गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव ने बताया कि 2 लाख से अधिक के क्षती हुई है।
