विश्व पर्यावरण दिवस पर  ब्रम्हाकुमारियों  ने किया पौधारोपण

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनियापट्टी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया ।अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से मिले निर्देशानुसार प्रत्येक सेवा केंद्र पर 75 पौधे लगाने थे उसका अनुपालन करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा
 के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्य संपन्न हुआ ।उक्त अवसर पर पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर दम तोड़े थे वह  एक बहुत बड़ी चेतावनी है और अभी भी सभी को चेत जाना है , बीके अशोक वर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले पेड़ पौधे लगाने है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का दोहन जिस कदर मनुष्यों ने  किया है उसका खामियाजा भुगतना आरंभ हो चुका है।  पेड़ पौधा रोपण के साथ-साथ हमें उसकी हिफाजत भी करनी है।  संबोधन में कहा कि जिस प्रकार हमारे परिवार के बाल बच्चे या बड़े बुजुर्ग प्रेम स्नेह आदर  की अपेक्षा रखते हैं उसी तरह जितने भी पौधे पेड़ आदी हैं सभी प्यार चाहते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्था में आज यौगिक खेती की जा रही है जिससे उत्पादित  फल सब्जियों की मांग काफी है।यौगिक खेती पर कहा कि खेतों में जाकर पौधों को प्रेम और स्नेह का साकाश दिया जाता है साथ साथ खेत में बैठकर भाई बहने उन्हें  योग का प्रतिकंपन  लेते हैं जिससे उत्पादन भी अच्छा हो रहा है । पौधारोपण कार्यक्रम में अन्य कई भाई-बहनो  ने भी संबोधित किया । पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में बीके पूनम, बीके अनीता ,बीके सारिका, बीके श्वेता, बीके प्रियंका,बीके मनोज,बीके बंशीधर, बीके भरत भाई वीके नंद भाई , सुरेंदर ,बीके शशि कला माता ,बीके गीता,  एवं अन्य थे।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *