सीआरसी के कैंप में 300 दिव्यांगों का हुआ पंजीयन

2 Min Read
  • परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से नारायणी सिनेमा स्थित कार्यालय पर हुआ आयोजन
बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के प्रयास से नारायणी सिनेमा स्थित कार्यालय पर सीआरसी व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, यूडीआईडी, निरामया, एनडीएफडीसी का पंजीकरण शिविर लगाया गया। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,  पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर,  सर्व शिक्षा अभियान जनपद बलिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित शिविर में कुल करीब तीन सौ दिव्यांग जनों ने अपना पंजीयन कराया। दिव्यांग जनों ने सहायक उपकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र, प्रमाणीकरण के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  इस शिविर में लगभग 70 से ज्यादा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। 15 दिव्यांगों को श्रवण बधिरता, 25 दिव्यांगजनो को अस्थि दिव्यांगता व 35 दिव्यांगों को बौद्धिक विकासात्मक दिव्यांगता का प्रमाणीकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का विशेष सहयोग रहा। सीआरसी गोरखपुर की तरफ से राजेश कुमार सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान, राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी, नागेंद्र पांडेय, ओएंडएम सह विशेष शिक्षक मंजेश कुमार, रोबिन कुमार व अतुल कुमार पांडेय ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्त विभाग ने लोगों आवश्यक जानकारी दी। समग्र शिक्षा अभियान के डीसी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में उनके स्पेशल टीचर ने बढ़-चढ़कर नगर क्षेत्र के बौद्धिक दिव्यांग जनों के प्रमाणीकरण में सहयोग दिया। शिविर में कार्यालय प्रभारी हर्ष सिंह, योगेश सिंह, अवनीश शुक्ल, नीतेश उपाध्याय, अमरीश पांडेय, प्रणव सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।
41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *