मोतिहारी : आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने नगर निगम के होल्डिग टैक्स के बकाए का एकमुश्त भुगतान कर एक अनोखी मिसाल कायम की है।महाविद्यालय प्रशासन ने निगम के टैक्स दारोगा को आमंत्रित कर कुल बकाया राशि ₹ 3941049(ऊंचालिस लाख इकतालीस हजार उनचास )का भुगतान चेक द्वारा आज कर दिया जिसके लिए उन्हें नगर निगम द्वारा बधाई दी गई है।इसी तरह आज ही प्राचार्य ने विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता,राजस्व शमन समीर को कुल बकाया राशि ₹2167623 (इक्कीस लाख सड़सठ हजार छः सौ तेईस) रुपए का एकमुश्त भुगतान कर एक नजीर पेश किया है।यह राशि चेक के रूप में एस. डी. ओ.को प्रदान किया गया।प्राचार्य डॉ .अरुण कुमार ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आह्वान है कि अधिकार की बातें हमने बहुत कर ली,अब कर्तव्य को जगाने का समय आ गया है।अतः अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए हमें हमेशा तैयार और तत्पर रहना चाहिए।जब हम टैक्स का समय पर भुगतान करते हैं तो संदर्भित संस्था इस राशि से विकास कार्य को अंजाम देती है।
33