अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित संपूर्ण जिले के समीक्षा बैठक मे जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी गण अपने कार्यों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करें ।राजस्व ,स्थापना, विधि, कल्याण, भू अर्जन, पंचायती राज, ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा ,आईसीडीएस ,सहकारिता, सांख्यिकी, निर्वाचन,बैंकिंग,श्रम , दिव्यांगजन ,समाज कल्याण आदि विभागों से समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल ,शमशान घाट, सीडीपीओ कार्यालय, डंपिंग यार्ड, उद्योग विभाग आदि हेतु भूमि चिन्हित कर शीघ्रता शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता ,अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 98 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर सीमांकन करना सुनिश्चित करें ।इंडो -नेपाल रोड एवं हाजीपुर- सुगौली रेलवे लाइन हेतु भू अर्जन कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया गया।सभी अंचलाधिकारी अवैध जमाबंदी का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे ।अपर समाहर्ता ने बताया कि भूमिहीनों के लिए अभियान बसेरा के तहत 1382 आवेदन प्राप्त हैं, जिसमें से 455 बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव तैयार है ।आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन यथा राशन कार्ड, जाति, आवासीय ,जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें ।जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंध सुनिश्चित करते हुए धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाई जाए ।जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं मिशन दक्ष को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।पीएचइडी द्वारा नल जल योजना की मरम्मती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मोती झील पाथवे कार्य में प्रगति लाएं ।अंचलाधिकारी मोतिहारी को निर्देश दिया गया कि बापूधाम चंद्रहीया में अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें ।मुख्यमंत्री जनता दरबार में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मरम्मती हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया ।मत्स्य पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक, दिव्यांगजन पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करें , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
16