छौड़ादानो पूर्वी चंपारण! चंपारण ब्यूरो प्रमुख अशोक वर्मा
थाना-दरपा-भतनहिया-गैस सिलिंडर- आगलगी कांड के मृतक परिजन को 20लाख रूपए मुअबजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग भाकपा माले ने की है
अस्पतालो में इलाजरत घायलों के खर्च की जिम्मेवारी भी सरकार ले,-माले
आज भाकपा माले का जिला स्तरीय जांच टीम अंचल छौड़ादानो अन्तर्गत भतनहिया गांव पहुंची!जांच टीम में शामिल भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी, अंचल कमिटी सदस्य अतिउल्लाह मियां व विजय यादव, राजकिशोर सिंह, रामेश्वर यादव ने मृतक परिजन और ग्रामीण जनता से मिलकर हृदय विदारक घटनी की जायजा एवं उनके दुख- दर्द को सुना-समझा !उनलोगो ने बताया कि 3नवंबर को जगु राम के घर में शाम मे गैस सिलिंडर लीक से खाना बनाने क्रम में आग लगी!बड़ी भयानक स्थिति बन गई!जगु राम व उनकी पत्नी उर्मिला देवी उनका लड़का सूरज राम,भाई की पत्नी निर्मला देवी,पड़ोसी प्रदीप कुमार, अंकित कुमार, मुकुंद कुमार बुरी तरह झुलस गये!उसी रात्री मे जगु राम की मृत्यु हो गई, कल होकर उनकी पत्नी उर्मिला देवी की मृत्यु हो गई जो सहायिका भी थी!और उनके लड़का सूरज कुमार 13 वर्ष की भी 9नवंबर को मृत्यु हो गई!आज ग्रामीण लोग शव रोड पर रखकर न्याय की मांग कर रहे थे!वहां पर स्थानीय थाना प्रशासन के साथ में
छौडादानो के बि डी ओ भी मौजूद थे!
4लोग महादलित और 3लोग माली यानि अतिपिछड़ी समुदाय के थे!जांच टीम ने कहा कि घटनास्थल पर पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद संजय जयसवाल नहीं पहुंचे हैं!जबकि निजी आयोजनो मे भतनहिया, नरकटिया में आते हैं!अनकी घड़ियाली आशु की पोल भी खूल गई है!
भाकपा माले के नेताओ ने कहा-भतनहिया के मृतक परिजनो, ग्रामीण जनता की मांग आवाज को समर्थन करते हैं,आगे भी साथ देने के लिए संकल्पित है!
28